Bhopal दौरे पर वित्त राज्य मंत्री भागवत किराड़, इकोनॉमी को लेकर कही ये बात

भोपाल में वित्त राज्य मंत्री भागवत किराड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 में 10वे नंबर की इकोनॉमी 5वे नंबर पर पहुंच गई है। अब तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की तरफ कदम बढ़ाना है, जिसके लिए ये रिव्यू पूरे देश में किया जा रहा है। इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए गरीब पथ विक्रेताओं और छोटे व्यापारियों को जोड़कर मनी सर्कुलेशन बढ़ाना है। पूरे देश में पहले चरण में 42 लाख से ज्यादा लोगों ने 10 हजार का लोन का लाभ लिया है। 13 लाख लोगों ने दूसरे चरण में 20 हजार का लोन मिला है। 1 लाख से ज्यादा लोगों ने 20 हजार का लोन वापस कर 50 हजार का लोन लिया है।
उन्होंने कहा की, भारत सरकार की स्कीम के मुताबिक बैंकों की मदद से इन वेंडरों को डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ाया गया है। इस लोन में बैंक का भी नुकसान न हो तो 7 परसेंट व्याज भारत सरकार दे रही है। 7 हजार 621 करोड़ बैंकों को भारत सरकार ने दिए हैं।