CM Shivraj की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस ने किया यज्ञ, क्या है पूरा मामला, जानिए?
राजधानी भोपाल के सिमरिया में हनुमान मंदिर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बोले गए झूठ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे मध्य प्रदेश में सुंदरकांड सद्बुद्धि यज्ञ और अन्य धार्मिक आयोजन कर रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ सहित पूरे प्रदेश में सुंदरकांड का पाठ और यज्ञ हवन किया गया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में वर्ष 2015 में श्री भगवान हनुमान जी की 101 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया था। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य सहित देश के सभी प्रतिष्ठित साधु संत उपस्थित थे। कमलनाथ जी कभी अपने मुंह से मंदिर निर्माण की बात नहीं करते क्योंकि भगवान का कोई भी सच्चा भक्त कभी इस तरह की बातें नहीं करता। यह भगवान का आशीर्वाद है कि माननीय कमलनाथ जी को भगवान के महान विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से एक सार्वजनिक इंटरव्यू में कह दिया कि कमलनाथ जी ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना नहीं कराई है, ऐसे में प्रदेश की जनता को सत्य बताना और शिवराज सिंह चौहान जी की सद्बुद्धि के लिए हवन-पूजन करना अत्यंत आवश्यक हो गया था।