MP: आंगनवाड़ी भर्ती में चल रहा ‘पैसों का खेल’, मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया सनसनीखेज खुलासा

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार को दलाली के कटघरे में खड़ा कर दिया है। मंत्री नागर सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी भर्ती में पैसों के लेनदेन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने वीडियो जारी कर आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में पैसा लेकर नौकरी बेचने का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी सरकार के महिला बाल विकास विभाग पर पैसे मांगने और पैसा लेकर आंगनवाड़ी में नौकरी लगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी करके मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में आंगनवाड़ी पर सहायिका की भर्ती में भ्रष्टाचार और धांधली को उजागर करने के आरोप लगाए हैं। मंत्री नागर सिंह चौहान ने ये आरोप मंत्री निर्मला भूरिया के विभाग पर लगाए।
मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार को दलाली के कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिसके बाद कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए है। कांग्रेस ने कहा है कि, अब भाजपा सरकार में अराजकता की ये नौबत आ गई है कि खुद मंत्री को ही वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा उजागर करना पड़ रही है की नौकरियां बेची जा रही हैं।
कुल मिलाकर मंत्री नागर सिंह चौहान के खुलासे के बाद न सिर्फ शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए बल्कि प्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई।