एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Lok Sabha Election: CM मोहन यादव ने किया मतदान, कतार में लगकर किया मताधिकार प्रयोग

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी है, जहां मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों पर आम जन के साथ-साथ खास जान यानी दिग्गज नेता भी मतदान करते नजर आ रहे हैं, जहां प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में CM डॉ. मोहन यादव ने मतदान किया है।
CM डॉ. मोहन यादव मतदान केंद्र पर परिवार जनों के साथ पहुंचे थे, जहां CM डॉ. मोहन यादव ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं CM मोहन यादव ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की है।