Indore: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष?, क्या पटेल को मिलेगा मौका, जानिए

इंदौर में कांग्रेस के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बदलना लगभग तय हो गया है, सूत्रों से खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के भाई रामेश्वर पटेल का ग्रामीण अध्यक्ष बनना लगभग तय है। वही शहर अध्यक्ष को लेकर तीन बड़े दावेदार है जिसे लेकर कांग्रेस मंथन कर रही है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिछले दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल से मिले। इस दौरान प्रदेश संगठन और जिला संगठन में बदलाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। जीतू पटवारी के दिल्ली पहुंचने के साथ ही इंदौर शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बदलने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि, पीसीसी चीफ प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही इंदौर व 8 अन्य जिलों के भी नए शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की घोषणा करेंगे। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष को लेकर नाम लगभग तय हो चुका है, वहीं शहर अध्यक्ष को लेकर तीन नामों में पेंच फंसा हुआ है।
इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की ताजपोशी होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके दो कारण है एक तो यह की यहां पर कोई मजबूत दावेदार नहीं है। वहीं दूसरा यह की सदाशिव यादव इस पद पर अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। ऐसे में राधेश्याम पटेल का नाम सबसे आगे है। रामेश्वर पटेल की ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर पकड़ है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की पहली पसंद भी है। लिहाजा पटेल के नाम का पटवारी जल्द ऐलान कर सकते है।
वही शहर अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस पशोपेश में है।गांधी भवन कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा नेताओं के स्वागत और गुलाब जामुन खिलाने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव को नोटिस देकर निलंबित कर दिया था। तब से ही शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बदलने की कवायद शुरू हो गई। शहर अध्यक्ष को लेकर अरविंद बागड़ी, अमन बजाज और पिंटू जोशी के नाम पर पेंच फंसा हुआ है। जिसे लेकर पटवारी काफी सतर्कता के साथ मंथन कर रहे है।