एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

RSS और BJP पर दिग्विजय सिंह का निशाना, बोले- ये हिटलर की तरह काम कर रहे

दिग्विजय सिंह ने एकबार फिर आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा कि, हिटलर की तरह बीजेपी और आरएसएस सुन्योजित तरह से मुसलमानों को एंटी नेशनल साबित करने का प्रयास कर रही है। दिग्विजय ने ये बात छतरपुर, खरगोन की घटनाओं के लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

सियासत में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बेबाक बयानों और बेबाक अंदाज के  लिए पहचाना जाता है। वो जो कहते है उसके कई मायने होते है।  दिग्विजय के निशाने पर हमेशा RSS और बीजेपी होते है। इस बार दिग्विजय ने संघ और भाजपा की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश में मुसलमानों को एंटी नेशनल साबित करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल, छतरपुर खरगोन की घटना के बाद प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिग्विजय मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान दिग्गी राजा ने कहा कि, जिस तरह हिटलर ने यहूदियों को सपोर्ट करने वालों को देश विरोधी का टारगेट बना दिया था उसी तरह बीजेपी और आरएसएस मुसलमानों को एंटी नेशनल साबित करने और अंग्रेजो की तरह हिन्दू मुस्लिमों को बांटकर देश पर राज करने का प्रयास कर रहे है।  बिना किसी प्रमाण के लोगों के माकन तोड़े गए है। 

वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय के बयानो पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, दिग्विजय सिंह नए जिन्ना बनने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मुसलमानों की इतनी चिंता है तो अपनी राघोगढ़ सीट मुसलमान को दे दो। नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष,  प्रदेश अध्यक्ष किसी मुसलमान को बना दो।

दिग्विजय ने ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सांप्रदायिक सोहाद्र बना रहने के लिए गाइडलाइन जारी की उसपर  इम्लीमेन्ट करने के लिएव मेने इंदौर हाई कोर्ट में पिटीशन फाइल की जिसपर कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है।  कुल मिलाकर दिग्विजय ने एक बार फिर संघ और बीजेपी को निशाने पर लेकर सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button