MP में मोहन सरकार के खिलाफ जीतू पटवारी का एक्शन प्लान, कांग्रेस करेगी आंदोलन

विधानसभा में मोहन सरकार को घेरने लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अहम् रणनीति बनाई। इस दौरान इस बैठक में कांग्रेस के कई विधायक और बड़े नेता शामिल हुए।
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा और इसी दिन कांग्रेस मोहन सरकार को घेरने के लिए बड़ा आंदोलन करने जा रही है। आंदोलन को लेकर और विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार के एक साल के फेल्योर को लेकर विपक्ष ने तगड़ा एक्शन प्लान बनाया है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश कार्यालय में तीन अलग अलग बैठक आयोजित की है। इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों , संगठनात्मक जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों, कांग्रेस के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों को और विधायकों को बुलाया गया।
इस बैठक में आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं को अहम् जिम्मेदारी सौंपी गई , साथ ही विधानसभा के अंदर प्रदेश सरकार को घेरने के लिए जो मुद्दे उठाए जाएंगे उसपर चर्चा की गई , पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा।
वही कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि 16 दिसंबर को होने वाले आंदोलन में करीब 50 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेहद हंगामेदार होने का आसार है। उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पूरे जोश में नजर आ रही है लिहाजा सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है।