MP: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में CM मोहन यादव की सौगात, 100 करोड़ के कामों का भूमिपूजन

भारत अपनी लाइन बना रहा, हमें विदेश की तरफ देखने की जरूरत नहीं है, पीएम मोदी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत करवट बदल रहा है। ये बात सीएम मोहन यादव ने भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के नवीन कन्या छात्रावास भवन, एग्रीकल्चर भवन और आईटी पार्क का भूमि-पूजन किया। लगभग 100 करोड़ की लागत वाले इन विकास कार्यों से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और आधारभूत सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत करवट बदल रहा है, दुनिया के सामने मिसाल पैदा कर रहे, अब भारत अपनी लाइन बना रहा है, हमें किसी विदेश की तरफ देखने की जरूरत नहीं है।
डॉ मोहन ने कहा- किताबी ज्ञान के अलावा बहुत कुछ स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है। आप सपना देखो, सरकार आपके साथ खड़ी है। मेट्रो के साथ कई ट्रेन के कोच भी एमपी में बनेंगे। बड़े तालाब को कश्मीर की झील की तरह बनाएंगे।
इस अवसर पर उ्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, बीयू के छात्रों के लिए बस सुविधा मिलेगी। स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा। पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। उद्योगपतियों को बुलाने जा रहे हैं। फैशन डिजाइनिंग से भी रोजगार मिलेगा।
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार , मंत्री कृष्णा गौर सहित कई बीजेपी नेता और कायकर्ता मौजूद रहे।