Indore news: विधानसभा-5 के कार्यकर्ताओं की मांग, कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता को मिले टिकट

MP में बीजेपी ने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है, जहां अब संगठन का फैसला कार्यकर्ताओं को भी पसंद आ रहा है. वहीं अब अलग-अलग विधानसभाओं से भी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की मांग स्थानीय कार्यकर्ता करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इंदौर की विधानसभा 5 में देखने मिल रहा है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय जैसे किसी दिग्गज नेता को विधानसभा 5 से प्रत्याशी बनाने की मांग शीर्ष नेतृत्व से की है.
कार्यकर्ताओं ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को साफ संदेश देते हुए लिखा गया है की, ‘विधानसभा 5 की यही पुकार, कैलाश विजयवर्गीय जैसे प्रत्याशी हो अबकी बार’. वहीं अब इन पोस्टरों की चर्चा सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है. बहरहाल, कार्यकर्ताओं की इस मांग पर संगठन क्या कुछ फैसला लेता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।