MHOW में सामने आया धर्मांतरण का मामला, BJP MLA उषा ठाकुरने दी चेतावनी

महू विधानसभा में धर्मांतरण के मामले सामने आने के बाद हिन्दू शेरनी के नाम से पहचाने जाने वाली बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने धर्मांतरण करवाने वालों को सख्त अल्टीमेटम दे दिया हिअ , पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि धर्मान्तरण राष्ट्र के लिए घातक है, किसी भी प्रकार से धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं होगा।
महू विधानसभा में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे है। जिसे रोकने के भी प्रयास समाजिक कार्यकर्ता एवं हिन्दू संगठन कर रहा है। बावजूद इसके हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित का काम बड़ी संख्या में हो रहा है। आज से चार दिन पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र के चासिया पंचायत के अंतर्गत आने-वाले शेरकुण्ड गाँव के रहने वाले कैलाश ओसारी के यहाँ धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा था सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे तो ईसाई धर्म के समर्थकों ने गाँव वालों पर हमला कर दिया । गांव में चल रहे धर्मांतरण की शिकायत मानपुर पुलिस को मिली । इधर बड़ी संख्या में 28 गाँव के प्रमुख लोग मानपुर थाना पहुँच गए और 9 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया।
महू विधानसभा के मानपुर में हुए धर्मांतरण के मामले में क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, धर्मांतरण एक बहुत बड़ा चिंताजनक है। धर्मान्तरण किसी भी राष्ट्र के लिए घातक खतरा है। किसी भी प्रकार से धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं होगा, लोग चिन्हित हो चिन्हित किए जा रहे है।
इधर, मीडिया से बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता पुंजालाल निनामा ने बताया कि यहां के जनजातीय समाज के लोगो को ईसाई धर्म प्रचारक गाँव गाँव पहुँचकर धर्मांतरण का काम कर रहे है उन्हें शादी, जमीन नोकरी व रुपये का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जा रही है।
महू विधानसभा का यह पहला मामला नही है, जब धर्मांतरण का मामला सामने आया हो इसके पूर्व में भी महू थाना , बड़गोंदा थाना मानपुर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में धर्मांतरण के मामले सामने आए । जहाँ पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय ऐसे धर्म विरोधी गतिविधियों पर रोकथाम करते हुवे कार्यवाही की है ।
 
				 
					



