MP विधानसभा में शुरू हुई ऐतिहासिक परंपरा, CM मोहन यादव हुए भावुक

मध्य प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण देखा गया, जब प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती पर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि अर्पित की , विधानसभा में अब दिवंगत मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की जयंती मनाई जाएगी.
मध्यप्रदेश विधानसभा में अब एक नई और अहम परंपरा की शुरुआत हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर अब हर साल दिवंगत मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की जयंती विधानसभा परिसर के सेंट्रल हॉल में मनाई जाएगी. इस नई पहल की शुरुआत आज से हो रही है, जब प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें प्रदेश के प्रमुख नेता शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पं. रविशंकर शुक्ल के पौत्र और बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह परंपरा अब हर साल निभाई जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां यह जान सकें कि प्रदेश की बुनियाद किन मूल्यों और नेताओं ने रखी थी।
बता दें कि पं. रविशंकर शुक्ल स्वतंत्र भारत के पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीतिक नींव रखी थी. आज जब उनका जन्म दिवस है, तब विधानसभा में इस तरह से उन्हें सम्मान देने की पहल न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि आने वाले समय में सभी पूर्व नेताओं के योगदान को याद रखने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है.