Indore: विधानसभा-3 में विधायक ट्रॉफी का आयोजन, MLA गोलू शुक्ला ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खेलों की नगरी कहे जाने वाले शहर इंदौर में MLA गोलू शुक्ला की ओर से चिमनबाग फुटबॉल ग्राउंड पर जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा यानी विधायक ट्रॉफी आयोजित की जा रही है, जहां इस आयोजन में शामिल हो रहे खिलाड़ी अपना दम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इस फुटबॉल स्पर्धा में रोमांचक मुकाबले देखने मिल रहे हैं।
चिमनबाग फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा “विधायक ट्रॉफी” के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए विधायक गोलू शुक्ला ने विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद सुरेश टाकलकर, झोन अध्यक्ष गजानंद गावड़े, दिपेंद्र सिंह सोलंकी, ओम सोनी, राकेश सिरसिया, कौशल शिवहरे सहित अन्य गणमान्यजन एवं फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।
विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि, आने वाले वक्त में खिलाड़ियों के लिए लगातार अलग-अलग स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी, जहां इन स्पर्धाओं का उद्देश्य, क्षेत्र में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। इस दौरान फुटबाल स्पर्धा में युवाओं की बड़ी संख्या नजर आ रही थी।