MLA गोलू शुक्ला की शिवभक्ति, ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंजी विधानसभा-3

धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में सनातनी विधायक के तौर पर अपनी पहचान कायम कर चुके हैं विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में मातृशक्ति कलश कावड़ यात्रा आयोजित की गई, जिसमें शामिल हुई मातृशक्तियों ने बोल बम के जयकारों से विधानसभा-3 को गुंजायमान कर दिया.
विधानसभा-3 के गांधी हॉल प्रागंण से निकली मातृशक्ति कावड़ यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई जबरेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई. इस दौरान कावड़ यात्रा में लगभग 20 हजार महिलाएं अपने सिर पर कलश रख यात्रा में चल रहीं थी. यात्रा में मां अहिल्या की 300वीं जयंती पर बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही. कावड़ यात्रा में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर, बीजेपी नेता माधुरी जायसवाल, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, चंद्रभान सिंह सोलंकी समेत बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता नजर रही थी.
विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि, कावड़ यात्रा गोपेश्वर महादेव मंदिर, गांधी हॉल प्रागंण से शुरू होकर जबरेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची है. देश में सुख-समृद्धि कायम रहे और वैभव बढ़ता रहे, ऐसी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर ने कहा कि, धर्म जागरण के उद्देश्य के साथ मातृशक्तियां कावड़ लेकर निकली हैं, हमारा शहर सुखी हो, समृद्ध हो, ऐसी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में सनातनी विधायक के तौर पर अपनी पहचान कायम कर चुके हैं विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में मातृशक्ति कलश कावड़ यात्रा आयोजित की गई, जिसमें शामिल हुई मातृशक्तियों ने बोल बम के जयकारों से विधानसभा-3 को गुंजायमान कर दिया.