Indore: अफसरों पर फायरिंग करने वाले की कोठी ध्वस्त, कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन

इंदौर में तहसीलदार और पटवारी पर गोली चलाने वाले आरोपी की आलीशान कोठी को ध्वस्त कर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जवाब दे दिया है कि अफसरों पर आंख उठाने वालों किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
14 अगस्त को इंदौर में अरविंदो हॉस्पिटल का कब्जा हटाने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी पर गार्ड ने फायरिंग की तो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे। लेकिन 18 अगस्त की सुबह इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुरेश पटेल की आलीशान कोठी को जमीदोज करके संदेश दे दिया कि प्रशासनिक अफसरों पर आंख उठाने वालों का अंजाम यही होगा।
इंदौर में तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग कराने वाले नेता सुरेश पटेल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने सुरेश पटेल के आलीशान बंगले को बुलडोजर से ढहा दिया है।रविवार सुबह पांच बजे प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ सुरेश पटेल की कोठी पर पहुंची, जिसके बाद जेसीबी और पोकलेन की मदद से उसे ढहा दिया। जब प्रशासन की टीम कोठी गिराने पहुंची तो कोठी के मालिक और उनके समर्थकों कार्रवाई का विरोध किया।बताया जा रहा है कि नगर निगम की अनुमति के बिना सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था, इस संबंध में नगर निगम ने नोटिस जारी किया था, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
आरोपी सुरेश पटेल की कोठी को ढहाने में 7 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन लगाई गई थीं। करीब तीन घंटे में उसे ध्वस्त कर दिया गया। आरोपी सुरेश पटेल व अन्य के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है।