एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: BJP प्रत्याशी रमेश मेंदोला का दिखा दम, जनता ने किया दादा दयालु का स्वागत
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच इंदौर की विधानसभा 2 में दादा दयालु यानि बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला का जनसंपर्क जारी है, जहां जनता की ओर से दादा दयालु का स्वागत, सत्कार किया जा रहा है.
जनसंपर्क की बेला में दादा दयालु यानि बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने वार्ड 27 में ऐतिहासिक और भव्य जनसंपर्क किया, जहां जनता की ओर से दादा दयालु का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान युवा नेता मंडल उपाध्यक्ष रामायण मंडल श्रीकांत श्रीवास के निवास पर भी दादा दयालु का भव्य स्वागत हुआ.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच इंदौर की विधानसभा 2 में दादा दयालु यानि बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला का जनसंपर्क जारी है, जहां जनता की ओर से दादा दयालु का स्वागत, सत्कार किया जा रहा है.