उड़ीसा में BJP का प्रचार कर रहे MLA रामेश्वर शर्मा, जनता से कही ये बात

भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा की संगठन व्यवस्था से उड़ीसा प्रवास पर हैं।
उन्होंने उड़ीसा की भद्रक लोकसभा क्षेत्र की धामनगर विधानसभा के बुडरक ग्राम में आयोजित “मातृ वंदना” कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में पधारी माताओं बहनों को संबोधित किया। कार्यक्रम में धामनगर के लोकप्रिय विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज उपस्थित रहे।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – आज प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हर ओर भारतीय कीर्ति का आलोक है। उड़ीसा में बीजू जनता दल की प्रदेश सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओ में बाधक बनती है। उड़ीसा में विकास नही होने देती। इसलिए मूलभूत समस्याओं से जूझता उड़ीसा इस बार परिवर्तन करने जा रहा है। उड़िया जन-जन कमल खिलाने जा रहा है।
उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड जीत में भद्रक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अभिमन्यु सेठी को प्रचण्ड बहुमत से विजय बनाकर मोदी जी के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया। जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला।