MP: बेटे कार्तिकेय की दुल्हन लेने बारात लेकर निकले शिवराज, इंदौर में हुआ स्वागत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कार्तिकेय की दुल्हन लेने किए लिए भोपाल से राजस्थान के लिए रवाना हुए तो भोपाल से लेकर इंदौर तक के मंत्री विधायक, सांसद सहित सभी बीजेपी नेता बाराती बन गए और बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे के बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की बारात धूमधाम से भोपाल से रवाना हुई। मध्यप्रदेश से सैकड़ों लोग राजस्थान से दुल्हन लाने के लिए रवाना हुए। कार्तिकेय की बारात राजस्थान पहुंचने से पहले सीहोर के क्रिसेंट रेसोर्ट में विधायक सुदेश राय सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने बारात का स्वागत किया। वही देवास में आनंद भवन पैलेस में विधायक गायत्री राजे पवार और उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार ने अपने समर्थकों ने पूरी बारात का भव्य स्वागत किया।
कार्तिकेय की बारात कल देर रात इंदौर पहुंची। बसों से आई बारात का स्वागत करने के लिए कल बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे। रात 1 बजे पहुंची बारात का स्वागत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, राजेश सोनकर, सावन सोनकर, सुमित मिश्रा, गौरव रणदिवे सहित कई भाजपा नेताओं ने किया।
बारात को बायपास स्थित एक होटल में ठहराया गया था। इंदौर एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना हो गई। 6 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी अमानत बंसल से उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।