MP: बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव, सरकार ने सिर पर रखी सन्यासी बाबा की पादुका

बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान सन्यासी बाबा की चरण पादुका की शाही सवारी निकाली गई, पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विधि विधान से चरण पादुका की पूजा अर्चना की और दर्शन के लिए स्थापित किया।
बागेश्वर धाम में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोतसव का आयोजन किया जा रहा है , जिसके तहत बागेश्वर महाराज ने बागेश्वर बालाजी भगवान की पूजा-अर्चना की और सन्यासी बाबा की पादुका का पूजन किया। तत्पश्चात, उन्होंने पादुका को अपने सिर पर रखकर सन्यासी बाबा के स्थान से प्रस्थान किया।
रथ पर बागेश्वर धाम के चिन्ह वाले ध्वज, ढोल-नगाड़ों और ‘जय श्री राम’ के जयघोष के साथ पूरा धाम गुंजायमान हो गया। शाही सवारी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे।
पंडाल में आचार्यों द्वारा पादुका का पूजन किया गया और तीन दिनों के लिए कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के स्पर्श और दर्शन के लिए स्थापित किया गया। बता दे कि बागेश्वर धाम में 2 जुलाई से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, 9, 10 और 11 जुलाई तक चलने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव में देशभर से श्रद्धालु उमड़ रहे है।
 
				 
					



