Kamal Nath के साथ 12 MLA बदल सकते हैं दल, कुछ ऐसा है मामला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों को बल तब मिला जब शनिवार को कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली के रवाना हुए। बताया जा रहा है कि दिल्ली रवाना होने से पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने एक सीक्रेट मीटिंग की थी। इस बैठक में छिंदवाड़ा कांग्रेस और कमलनाथ के खास नेता शामिल थे। शनिवार को कमलनाथ और नकुलनाथ के छिंदवाड़ा में कई कार्यक्रम थे जिन्हें अचानक रद्द कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमलनाथ के साथ कांग्रेस के 10 से 12 विधायक भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि यह अटकलें केवल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैं। कमलनाथ के कई समर्थक नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले के सभी विधायक आ सकते हैं।