Indore: शिलांग पुलिस ने इंदौर में डाला डेरा, सोनम का घर और दफ्तर खंगाला!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग से अफसरों की एक टीम हत्याकांड से जुड़े सबूत जुटाने के लिए इंदौर में डेरा डाले हुए है। दो दिन से अफसरों ने राजा से लेकर सोनम के परिजनों से बात की। दफ्तर, गोड़ाउन सब खंगाले, बुधवार रात शिलांग पुलिस हत्या के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा के घर भी पहुंची और परिजनों से पूछताछ की।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच के लिए शिलॉन्ग पुलिस के 3 अधिकारी 17 जून से इंदौर में हैं। वे यहां इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर पड़ताल कर रहे हैं। सबसे पहले टीम राजा के घर पहुंची थी। इसके बाद सोनम की मां और भाई से पूछताछ की। इन अफसरों ने सोनम के प्रेमो आरोपी राज कुशवाह के घर जाकर भी सवाल-जवाब किए। टीम देवास नाका स्थित उस फ्लैट पर भी गई, जहां राजा की हत्या के बाद सोनम रुकी थी।
सोनम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जांच टीम उसके घर, दफ्तर के अलावा गोडाउन भी पहुंची। यहां दस्तावेज खंगाले। कर्मचारियों से बातचीत की। यहां से अधिकारी राज कुशवाह के घर गए और उसके परिजन से कुछ जानकारी हासिल की। पुलिस के साथ सोनम का भाई गोविन्द भी मौजूद रहा। जब गोविन्द से संजय वर्मा के बारे में सवाल किया तो जवाब मिला मुझे कोई आईडिया नहीं।
एक घंटे तक तलाशी और पूछताछ के बाद अफसर लौट गए। शिलांग पुलिस सोनम के व्यक्तित्व को भी समझना चाह रही है. इसलिए उसने सोनम के घर वालों से उसकी आदतों, व्यवहार और दिनचर्या को लेकर कई सवाल किए. सोनम आमतौर पर कब घर लौटती थी? घर के बिजनेस में उसकी भूमिका क्या थी? क्या वह किसी मानसिक तनाव में थी या किसी से लगातार संपर्क में रहती थी? इन तमाम पहलुओं की जानकारी अब पुलिस सोनम के बयान से मिलान करके देख रही है.