Indore news: बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से किया मतदान, 4 हजार 666 लोगों ने की वोटिंग
इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां मतदाताओं की बड़ी संख्या ने घर से मतदान का विकल्प चुना था।
जिले में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान का सिलसिला अब थम चुका है। सम्पूर्ण मतदान प्रकिया की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रकिया की विडियो रिकार्डिंग करायी गई है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने का सिलसिला 6 नवम्बर से प्रारंभ हुआ था, जो 9 नवंबर तक चलता रहा। उल्लेखनीय है कि जिले में 4 हजार 666 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां मतदाताओं की बड़ी संख्या ने घर से मतदान का विकल्प चुना था।