एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Gwaliore news: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दूधिया गैंग के सदस्य से 9 अवैध हथियार जब्त
ग्वालियर शहर की पुरानी छावनी और क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक गिरोह के युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 हथियार और कुछ जिंदा राउंड बरामद किए हैं, वहीं अपने आप को दूधिया गैंग का सदस्य बताने वाले इस युवक ने अपना नाम शुभम भार्गव बताया है ,यह झांसी इन हथियारों की खेप को लेकर आया था, जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।
विरोधी गैंग के सदस्यों को सबक सिखाने के लिए शुभम अपने गैंग के सदस्यों को यह हथियार देने वाला था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर शुभम उर्फ शुभांग भार्गव को झांसी बाईपास निरावली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पीठ पर एक बैग टंगा हुआ था जिसमें तलाशी लेने पर नो हथियार जब्त किए गए।
कुल मिलाकर देखा जाए तो विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले पुलिस ने दूधिया गैंग के सदस्य पर बड़ी कार्रवाई की है।