Indore की ऐतिहासिक रंगपंचमी गेर, मॉरल क्लब गैर में शामिल होंगे कालीचरण महाराज

इंदौर में रंगपंचमी पर मॉरल क्लब की गैर में काली पुत्र श्री कालीचरण जी महाराज शामिल होंगे। कालीचरण महराज आधुनिक मिसाइल से शहर की जंगता को रंगों से सराबोर करेंगे.
इंदौर शहर में परंपरागत रूप से निकलने वाली गैर प्रदेश या देश ही नहीं विदेशों तक अपनी पहचान बना चुकी है यही वजह है कि विदेश से भी रंग पंचमी के अवसर पर लोग विशेष रूप से पहुंचकर इस रंगोत्सव को देखते भी हैं और उसमें शामिल भी होते हैं । रंग पंचमी पर निकलने वाली गैर में मॉरल क्लब की गैर भी इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होगी । मॉरल क्लब गैर के संयोजक अभिमन्यु मिश्रा ने बताया कि गैर को परंपरागत रूप से निकालने का यह 51 वाँ वर्ष है । गैर में इसबार बोरिंग वाली मिसाइल होगी जो सैकड़ों फिट दूर पानी की बोधरे और गुलाल उड़ाएगी।
इस बार की गैर में खास बात ये है कि मॉरल क्लब की गैर में काली पुत्र श्री कालीचरण जी महाराज (ॐ काली महाराज) मुख्य रूप से शामिल होंगे और उनके सानिध्य में क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष शामिल होंगे।
गैर को आकर्षक बनाने के लिए डीजे, भजन मंडली , रंग बिरंगी गुलाल उड़ाती आधुनिक मशीनें और पानी के टैंकर की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है ।गैर में सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए मॉरल क्लब द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी 100 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और वालंटियर की तैनाती की जा रही है।