MP news: पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने CM Shivraj पर साधा निशाना, कही ये बात
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर झूठी घोषणाओं के नारियल फोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ विधानसभा से जिन सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, उन योजनाओं तक में धनराशि आवंटित नहीं कर रहे है। मप्र में चल रही झूठ और लूट की सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याणी पेंशन, दिव्यांग पेंशन तक में पैसा देना बंद कर दिया है। ढाई हजार से अधिक बेटियां ऐसी हैं, जिनका विवाह हो चुका है, लेकिन 50 प्रतिशत कमीशन वाले मामा की सरकार ने उनके कन्या विवाह योजना की सहायता राशि आज तक नहीं दी है। पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक तरूण भानोत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मंत्री तरूण भानोत ने कहा कि, मप्र में अंधेर नगरी-चौपट मामा का राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि, आज मैं एक-एक कर उन योजनाओं का ब्यौरा आपको दूंगा, जिनका बजट पास हो चुका है, किंतु मप्र की जनता तक उनके हक का पैसा नहीं पहुंच रहा है। सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बात करते हैं। राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याणी पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि का वितरण 2 माह से लम्बित है। लगभग 20 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यागों को 600 रूपये प्रतिमाह की राशि नहीं मिल रही है। क्या शिवराज जी बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यागों से उनके मुंह का निवाला छीन रहे है?