MP: लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती, इंदौर में होगा ऐतिहासिक आयोजन

माँ अहिल्या की 300वीं जयंती पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति द्वारा 31 मई को भव्य आयोजन किया जा रहा है,जिसमे मुख्य वक्त स्मृति ईरानी होंगी, वही एक दिन पहले जयंती की पूर्व संध्या यानी 30 मई को इंदौर के 34 प्रमुख चौराहों की साज-सज्जा की जाएगी और शाम 5 से 7 बजे तक वहां मातृशक्ति ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगी।
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति ने पूरे साल माता अहिल्या की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनकी न्यायप्रिय, नीतिपूर्ण और लोक कल्याणकारी सुशासन की परंपरा को जन जन तक पहुँचाने के लिए करीब 27 हजार आयोजन किये और लगभग 28 लाख लोगों ने सहभागिता की है। समिति की राष्ट्रीय सचिव समाजसेविका डॉ. माला सिंह ठाकुर ने बताया लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के समापन पर 31 मई को इंदौर में भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि होंगी, जबकि पद्मभूषण लोकगायिका मालिनी अवस्थी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। इससे एक दिन पहले, 30 मई को शहर के 34 प्रमुख चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था भी महिलाएं संभालेंगी।
यह आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो पिछले एक वर्ष से देशभर में लोकमाता के जीवन, आदर्श और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। समिति के कार्याध्यक्ष उदय सेहरा होल्कर ने बताया कि 31 मई 2025 को समिति का समापन होगा, पूरे एक साल हमने माता अहिल्या के आदर्शों को समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया। त्रिशताब्दी वर्ष को समिति द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। देश के प्रमुख शहरों और विश्वविद्यालयों में कार्यशालाएं, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहित्यिक प्रकाशन किए गए। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में अहिल्याबाई पर साहित्य प्रकाशित हुआ और उनके जीवन व कार्यों पर आधारित कॉफी टेबल बुक भी तैयार की गई। इंदौर, जो अहिल्याबाई की कर्मभूमि रही है, अब इस त्रिशताब्दी वर्ष के समापन अवसर को एक नई शुरुआत के रूप में देख रहा है।