MP: सोशल मीडिया पर पुलिस और वकील विवाद, Whatsapp प्रोफाइल को किया BLACK

इंदौर में सड़क से शुरू हुआ पुलिस और वकीलों का विवाद अब सोशल मीडिया पर पहुंच गया है, जहां विरोध स्वरूप पुलिस ने अपनी डीपी को ब्लैक किया तो वही वकीलों ने भी अपनी डीपी पर बैंड लगाकर विरोध जताया।
इंदौर के परदेशीपुरा में होली के दिन गुलाल फेंकने पर विवाद करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की। रविवार को तुकोगंज थाने में भी एक युवक की शिकायत पर वकीलों के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई। इस मामले में यह चौथी FIR है।
वहीं, पुलिस ने वकीलों के घर नोटिस चस्पा कर परदेशीपुरा थाने में बयान दर्ज कराने के लिए उपलब्ध होने की बात कही है।
वही पुलिस और वकीलों का विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। इंदौर के थाना प्रभारियों ने वॉट्सऐप पर ब्लैक डीपी लगाकर विरोध जताया है। वही वकीलों ने भी वॉट्सऐप प्रोफ़ाइल पर एडवोकेट बैंड लगाकर विरोध दर्ज कराया। जब हमने वकीलों और थाना प्रभारियों के वॉट्सऐप चेक किए तो ये विरोध साफ नजर आ रहा था।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इंदौर में अब पुलिस और वकील के बीच टकराव के हालात से माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है वहीं खबर यह भी है कि वकील अब हड़ताल की तैयारी में है।