Indore: फ़ाग महोत्सव में MLA गोलू शुक्ला और सुमित मिश्रा ने जमाया रंग, रंगों से सराबोर विधानसभा-3

विधायक गोलू शुक्ला ने फ़ाग महोत्सव में ऐसा माहौल जमाया की तीन नंबर विधानसभा को रंगों से सराबोर कर दिया , इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला और बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने फाग की गीतों पर जमकर नृत्य किया.
विधायक गोलू शुक्ला ने भव्य रंगारंग फाग महोत्सव का आयोजन किया, जहाँ विधायक शुक्ला और बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का जुदा अंदाज देखने को मिला , विधायक गोलू शुक्ला ने सिलेंडर लेकर ऐसा गुलाल उड़ाया कि तीन नंबर विधानसभा की जनता रंगों से सराबोर हो गई। वही नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा फूलों की बारिश कर करते नजर आए.
फाग गीतों से पूरा महोला रंग बिरंगा नजर आ रहा था , इस दौरान गोलू शुक्ला और सुमित मिश्रा मंच से निचे जनता के बीत पहुँच गए और महिलाओं के साथ भजनों पर जमकर नृत्य किया।
विधायक जी और नगर अध्यक्ष का ये जुदा अंदाज जिसने भी देखा वो देखता रह गया। फ़ाग महोत्सव के ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किए जा रहे है।