Indore: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का औचक निरिक्षण, विद्यालय की व्यवस्थाएं देख खुश हुए

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल अचानक बेटमा स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय पहुंचे जहां वे स्कूल की व्यवस्थाओं को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान मंत्री पटेल ने कहा कि देश की उन्नति ओर प्रगति में अपने पसीना बहा रहे श्रमिक बंधुओं के बच्चों के लिए श्रमोदय विद्यालय बड़ी सौगात है।
मोहन सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार दोपहर बेटमा पहुंच। यहाँ मंत्रीजी ने श्रमोदय विद्यालय का निरीक्षण भी किया। मंत्री पटेल के आगमन पर स्कूली बच्चों ने परेड एवं सलामी देकर उनका स्वागत किया। स्कूल के छात्र बच्चों ने मंत्री जी के सामने शिव तांडव पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे देखकर मंत्रीजी मंत्र मुग्ध हो गए। मंत्री जी बच्चों को उज्वल भविष्य एवं जीवन मे सकारात्मक उन्नति के कई टिप्स भी दिए।
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, यहां सभी श्रमिकों के बच्चे पढ़ते हैं और मैं भी श्रमिकों के बीच रहा हूं और आज सौभाग्य की बात है कि, मैं श्रम विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली है।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हम और सरकार सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश मालवीय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमानसिंह पँवार, मंडल अध्यक्ष मलखानसिंह पँवार, एसडीएम रवि वर्मा, एसडीओपी राहुल खरे, थाना प्रभारी संजय सिंह आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।