MP: संघ पदाधिकारियों के साथ CM मोहन यादव का मंथन, समिधा से सीधे जुड़ेंगे मंत्री

मोहन सरकार के सभी मंत्री अब सीधे संघ के कार्यालय समिधा के संपर्क में रहेंगे, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के संघ कार्यालय पहुंचे के बाद प्रदेश सरकार और आरएसएस के बीच समन्वय व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने पर मंथन हुआ।
मध्यप्रदेश की इस बार की भाजपा सरकार में संघ का कितना दखल होगा इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जब से सीएम बने है तब से कई बार संघ कार्यालय पहुंच चुके है। इस बार प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के बीच समन्वय की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब प्रदेश सरकार के सभी मंत्री सीधे संघ के मध्य क्षेत्र कार्यालय समिधा के संपर्क में रहेंगे। यानी संघ को यदि किसी विभाग के कामकाज या किसी सरकारी प्रोजेक्ट पर कोई राय देनी है तो संघ प्रचारक सीधे संबंधित मंत्री से बात करेंगे।
दरअसल, सीएम मोहन यादव कल बुधवार को संघ कार्यालय समिधा पहुंचे तो सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई कि वे संघ सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबाले से मुलाकात करने पहुंचे लेकिन वहां होसबाले मौजूद नही थे।
सीएम ने संघ के वरिष्ठ प्रचारकों भैयाजी जोशी, मनमोहन वैद्य और दीपक विस्पुते से भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस बात पर सहमति जताई कि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मंत्रियों के सीधे संपर्क में रहेंगे तो इससे राष्ट्रीय विचार के अनुुरूप निर्णय लेने और काम करने में सुविधा होगी।
पिछली सरकार में सरकार से संबंधित सारे काम मुख्यमंत्री कार्यालय से होते थे। पिछले दिनों संघ की समन्वय बैठक में यह मुद्दा उठा था कि केंद्रीकृत व्यवस्था से बहुत से कामों में देरी होती है। संघ की ओर से मध्य क्षेत्र कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर मुख्यमंत्री कार्यालय से समन्वय करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में इसके लिए तीन लोगों की एक टीम काम करेगी।