Indore: कहां लगेगी सराफा चौपाटी?, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया

इंदौर की प्रसिद्द सराफा चाट चौपाटी को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी लाइन क्लियर कर दी है, मेयर ने कहा सराफा चौपाटी विश्व प्रसिद्ध है। वह इंदौर की पहचान है। सराफा चौपाटी कही नहीं जाएगी, उसी जगह पर लगेगी।
इंदौर को स्वाद की राजधानी का दर्जा दिलाने वाली सराफा चौपाटी को लेकर सोना-चांदी बेचने वाले कारोबारी विरोध में है। इसे लेकर नगर निगम में मेयर ने बैठक ली थी। जिसमें चौपाटी के दुकानदार और सराफा कारोबारी शामिल हुए। सराफा व्यापारियों ने चौपाटी का विरोध करते हुए कहा कि चौपाटी में विशेष समुदाय के वर्ग शामिल हो गए , लव जिहाद जैसी घटनांएं सराफा की वजह से बढ़ रही है ,
सराफा व्यापारियों ने सुरक्षा का हवाला भी दिया और कई तरह के तर्क दिए ,लेकिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट कर दिया कि इंदौर की सराफा चौपाटी शिफ्ट नहीं होगी ! सराफा शहर की धरोहर है
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, सराफा चौपाटी विश्व प्रसिद्ध है। वह इंदौर की पहचान है। वह परंपरागत व्यंजनों के साथ सुरक्षित तरह से लगे। हम यह चाहते हैै। सराफा चौपाटी हटा नहीं सकते। चौपाटी लगने का समय क्या होगा, उसे नियमित करेंगे।
कुल मिलाकर लम्बे समय से सराफा व्यापारी चौपाटी का विरोध कर रहे है। लेकिन नगर निगम और महापौर ने अपना फैसला सुना दिया है, अब देखना दिलचस्प होगा की सराफा व्यापारियों का अगला कदम क्या होगा.