Dhar से कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
धार में जय जोहार-जय आदिवासी का नारा देते हुए कमलनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत की। कमलनाथ ने कहा कि आज गोंडवाना की रानी दुर्गावती की जयंती है, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। मैं सभी आदिवासी महा-मानवों को प्रणाम करता हूं। टंट्या मामा को प्रणाम करता हूं। भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं। रघुनाथ शाह को प्रणाम करता हूं। शंकर शाह को प्रणाम करता हूं। बादल भोई को प्रणाम करता हूं। भीमा नायक को प्रणाम करता हूं। खाज्या नायक को प्रणाम करता हूं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, मुझे यहां आपके बीच में आकर बहुत खुशी हुई है। लेकिन प्रियंका जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप ऐसे प्रदेश में आई हैं जो आज चौपट प्रदेश है। कमलनाथ ने कहा कि, आज यह प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था। आज प्रदेश की पूरी तस्वीर आपके सामने है। आज पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है और जब मैं इन नौजवानों की ओर देखता हूं जो कि बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हैं तो मुझे बड़ी चिंता होती है कि इनका भविष्य क्या होगा?
उन्होंने कहा कि, आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवान और उनका भविष्य है। मैं स्वयं इस बात को मानता हूं कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी कहते हैं कि हर एक साल मैं एक लाख लोगों की भर्ती कर रहा हूं अभी 11 महीने पहले ही शिवराज सिंह ने कहा था कि 1 लाख भर्तियां होने वाली हैं। उन्होंने ने कहा कि एक करोड़ नौजवान मध्य प्रदेश में बेरोजगार हैं, इसलिए मध्य प्रदेश में आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है।