MP news: गौ माता बचाओ यात्रा की हरदा एंट्री, कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार को सुनाई खरी-खरी

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सुर्खियां बटोर चुके कंप्यूटर बाबा की एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री हो चुकी है, जहां उनके द्वारा निकल जाने वाली गौ माता बचाओ यात्रा अब हरदा पहुंची , जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और शिवराज सरकार को खरी-खरी सुनाई।
दरअसल, कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त करने वाले नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा की इन दिनों फिर से प्रदेश की सियासत में सक्रिय हो चुके हैं, जहां चित्रकूट से मंदाकिनी नदी की शपथ खाकर गौ-माता बचाओ यात्रा का शुभारंभ करने वाले कंप्यूटर बाबा की यात्रा गुरुवार को अनेकों साधु संतों के साथ हरदा पहुंचीं जहां उन्होंने शहर के एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा की और शिवराज सरकार को खरी खरी सुनाएं।
बहरहाल, अब देखना होगा कि साल 2018 में सुर्खियां बटोर चुके कंप्यूटर बाबा आने वाले विधानसभा चुनाव में गौ माता बचाओ यात्रा के जरिए विधानसभा में कितने चुनावी समीकरणों को जन्म देते हैं।