Indore: किन्नरों का धर्मांतरण और HIV संक्रमित करने का मामला, काली करतूत सामने आई

इंदौर में किन्नरों का धर्मांतरण और एचआईवी संक्रमित करने के मामले में सपना गुरु गुट के किन्नरों ने मीडिया के सामने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि, सपना गुरु ने ही अपने प्रेमी राजा हाशमी के साथ मिलकर न सिर्फ हिन्दू मुस्लिम करवाया बल्कि सीमा गुरु के खिलाफ भी षड्यंत्र किया।
इंदौर में किन्नरों के धर्मांतरण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है , किन्नरों ने अपने ही गुरु के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , सपना गुरु गुट के किन्नरों ने सपना गुरु पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
मंगलानंदगिरि गुरु, गोल्डन मिश्रा गुरु, सिमरन कुंवर गुरु, रोली गुरु. टीना गुरु, नेत्रा गुरु, अंकिता गुरु, पूजा गुरु, कल्पना गुरु, गुंजन गुरु मीडिया के सामने आए। उन्होंने बताया कि सपना गुरु जबलपुर के राजा हाश्मी के साथ लिव इन में रहती है , राजा हाश्मी को किन्नरों की कमाई देकर न सिर्फ करोड़पति बना दिया बल्कि इंदौर के किन्नर समाज पर कब्ज़ा करने के लिए हिन्दू मुस्लिम का षड्यंत्र किया गया। करीब एक महीने पहले इसी हिन्दू मुस्लिम विवाद के कारण ही हमारे सम्माननीय पंच ने सपना गुरु को गादी से हटा दिया है। सपना और राजा ही हम किन्नरों को प्रताड़ित करके, यौन शोषण कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाते थे।
किन्नर समाज पर कब्जा जमाने के लिए हिंदू मुस्लिम का पूरा खेल सपना गुरु ने ही रचा है और इसलिए उसे हटाया गया है। सपना गुरु ने हम पर दबाव बनाकर सीमा गुरु और उनके चेलों पर मारपीट करने, प्रताड़ित करने के झूठे आरोप लगाए। हमने सीमा गुरु और उनके चेलों के खिलाफ सभी शिकायतें वापस भी ले ली हैं।
कुल मिलाकर सपना गुट के किन्नरों ने मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने सपना गुरु, राजा हाशमी और उसके साथी काजल, सोनम के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।