Indore: क्या कांग्रेस से विशाल पटेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानिए
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जहां इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इंदौर आए कांग्रेसियों में जोश भर गए. दिग्विजय सिंह से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक विशाल पटेल से जब मीडिया ने पूछा की क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो इस सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि, यदी पार्टी कहेगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा, लेकिन अनुभवी व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए, जिन्होंने सालों से मेहनत की है, हम सभी साथ देकर जरूर जीत दिलाएंगे.
वहीं अब पटेल के इस बयान के सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, तो वहीं पटेल के बयान के साथ ही अब लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेसी भी मैदान में नजर आएंगे. बहरहाल, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अपने मिशन में कितना कामयाब हो पाएगी. ये अंदर की बात है.