MP: नरेंद्र मोदी बने NDA के नेता, BJP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुना गया हैं। इसे लेकर दिल्ली में स्थित मध्य प्रदेश भवन के सामने एमपी के सांसदों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्य व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुने जाने पर प्रदेश बीजेपी ऑफिस मे जश्न मनाया गया। प्रदेश महासचिव और विधायक भगवान दास सबनानी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान एक दूसरे का मुंह मीठा करके नेताओं ने बधाइयां भी दी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुना गया हैं। इसे लेकर दिल्ली में स्थित मध्य प्रदेश भवन के सामने एमपी के सांसदों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।