World Poha Day: उत्साह के साथ मना विश्व पोहा दिवस, भाई और दादा ने चखा स्वाद

इंदौर में विश्व पोहा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, जहां राजवाड़ा पर पोहा पॉलिटिक्स का सिलसिला भी देखने मिला.
स्वाद के शौकिनों का शहर कहे जाने वाले इंदौर में विश्व पोहा दिवस को बेहद खास अंदाज में मनाया गया, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और दादा दयालु यानि MLA रमेश मेंदोला ने शहर की ह्दय स्थली राजवाड़ा पर आमजन के साथ पोहे का स्वाद चखा. इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला समेत तमाम दिग्गज राजवाड़ा पर पोहे का स्वाद चखते नजर आ रहे थे.
वहीं लगे हाथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आते साल हर चौराहे पर इसी तरह का आयोजन करने की घोषणा भी राजवाड़ा से कर डाली, जहां मंत्री विजयवर्गीय की घोषणा पर दादा दयालु ने सहमती प्रदान करते हुए पोहे के साथ जीरावन, सेव और उसल की व्यवस्था करने की बात कही है. बहरहाल, पोहा पॉलिटिक्स का कितना असर शहर की सियासत पर आने वाले दिनों में दिखाई देता है. ये अंदर की बात है.