MP: इंदौर में मनाया जा रहा ‘नो-कार डे’, नेता और अधिकारियों ने चलाई साइकिल

स्वच्छता में देश के सबसे साफ शहर इंदौर में नो कार डे मनाया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, DAVV कुलगुरु ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने के लिए जमकर साइकिल दौड़ाई।
इंदौर में नो-कार डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साइकिल चलाकर अभियान की शुरुआत की। महापौर के साथ DAVV कुलगुरु प्रोफ़ेसर डॉ राकेश सिंघार ने साइकिल दौड़ाई। गीता भवन से पलासिया तक का इलाका आज पूरी तरह कार-फ्री जोन घोषित किया गया।
नो-कार डे का मुख्य उद्देश्य लोगों को निजी वाहनों की बजाय पर्यावरण-मित्र साधनों जैसे साइकिल, सार्वजनिक परिवहन और पैदल चलने के लिए प्रेरित करना है।
महापौर सुबह रेडियो कॉलोनी से साइकिल चलाते हुए पलासिया चौराहा पहुंचे, जहां से साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत हुई। यह रैली इंद्रप्रस्थ टावर, रीगल चौराहा, महारानी रोड, राजवाड़ा, कोठारी मार्केट और एमजी रोड से होकर वापस पलासिया चौराहा तक निकाली गई।
महापौर ने पूरे रूट पर साइकिल चलाते हुए भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति राकेश सिंघई, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया और अभिषेक शर्मा बबलू भी इस आयोजन में मौजूद रहे।