Indore: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर इंदौर महापौर को बड़ी जिम्मेदारी, सह संयोजक बनाए गए

वन नेशन वन इलेक्शन के लिए इंदौर महापौर बीजेपी की पसंद बने है, जी हाँ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वन नेशन वन इलेक्शन की प्रदेश स्तरीय टोली में रिटायर्ड जज रोहित आर्य को संयोजक बनाया और पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक बनाया गया है।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को नई जिम्मेदारी मिली है। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रदेश स्तरीय टोली का गठन किया गया है। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक बनाया गया है। रविवार को ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भार्गव ने बताया कि अलग-अलग प्रदेशों के लिए इस तरह की टोलियों का गठन किया गया है। देशभर की टोलियां बहुत जल्दी दिल्ली में एक संयुक्त बैठक कर आगे की कार्ययोजनाओं पर मंथन करेंगी। टोलियों को मुख्य रूप से वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जनजागरूकता फैलाने, आमजन से इस बारे में सुझाव लेने, प्रबुद्धजन से चर्चा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।टोलियां लोगों को यह समझाने का प्रयास करेगी कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में कितना कारगर है और भविष्य में इसके लागू होने पर आमजन को क्या फायदा होगा।
गौरतलब है कि वन नेशन वन इलेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा सपना है , और इस सपने को बिना किसी परेशानी और बिना किसी विरोध के पूरा होने लिए बीजेपी ने एमपी में अहम् रिपोर्ट बनाने के लिए इंदौर महापौर और रिटायर्ड जस्टिस आर्य को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।