Indore: पातालपानी में कपल के साथ लूट की वारदात, 8 बदमाशों ने किया गलत काम

पातालपानी में सोमवार दोपहर पर्यटकों के साथ सात से आठ बदमाशों ने रेलवे टनल नंबर दो पर लूट की वारदात की। बदमाशों ने युवक-युवती से 500 रुपए व दंपती से सोने का तीन ग्राम का मंगलसूत्र व 1400 रुपए नकदी लूटे। युवक के साथ मारपीट भी की। युवती व महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया।
वारदात के बाद दंपती पातालपानी मुख्य वाटरफॉल पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। बड़गोंदा थाना प्रभारी प्रकाश वास्केल मौके पर पहुंचे व घटनास्थल देखा। घटनास्थल महू थाने की सीमा से लग रहा था। इसके बाद महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे व जांच शुरू की है।
बता दे कि पातालपानी में रेलवे ट्रैक पर ही छह माह पहले नवंबर में पर्यटकों के साथ लूट की घटना हुई थी। उस वक्त पुलिस ने वारदात के सप्ताहभर के भीतर ही धार जिले की गैंग को पकड़ा था। इसमें तीन युवकों के साथ छह नाबालिग शामिल थे।