MP के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, अमित शाह ने किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश के 55 जिलों के 55 शासकीय महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जहां इसी के अंतर्गत देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इन महाविद्यालयों का शुभारंभ किया.
इंदौर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि, पूरे देश में यदी सबसे पहले कहीं नई शिक्षा नीति जमीन पर उतरी तो मध्यप्रदेश में जमीन पर उतरी है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का लाभ मिलेगा.
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि, प्रधानमंत्री की इच्छा अनुसार 55 महाविद्लयों का उन्नयन हो रहा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश के 55 जिलों के 55 शासकीय महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जहां इसी के अंतर्गत देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इन महाविद्यालयों का शुभारंभ किया.