Indore में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमित शाह ने मां के नाम लगाया पेड़, जमकर की तारीफ

इंदौर स्वच्छता के लिए जाना जाता है, इंदौर अब पौधा रोपण के लिए भी जाना जाएगा, ये बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर में कही, इस दौरान अमित शाह ने 51 लाख पौधा रोपण अभियान को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की जमाकर तारीफ की।
मध्यप्रदेश के दिल इंदौर को हरियाली में नंबर 1 बनाने के लिए रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पेड़ लगाए गए, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बनने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद इंदौर आए और उन्होंने रेवती रेंज स्थित बीएसएफ ग्राउंड में मां के नाम पौधा रोपा।
इस दौरान अमित शाह ने कहा
मोदी का आह्वान एक नारा बन जाएगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था। इंदौर देशभर में स्वाद, स्वच्छता, सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है।आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के नाम से भी जाना जाएगा। ये दुनिया में मिसाल बनेगा।
इस दौरान अमित शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने इस अभियान में हर समाज और हर जाति को जोड़कर शहर में अलग अलग वन बनाने का अभियान छेड़। इस परिसर के अंदर 9 वन बनेंगे तो 3 तलाब बनाकर सिंचाई का काम किया जाएगा।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि,
पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम मध्यप्रदेश करता है। यहां के कुल 31 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर है, ये देश का 12 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर एरिया है।