MP: धार में PM MODI के सामने CM मोहन यादव की जोशीली रफ़्तार,मंच पर दिखाया जोश

धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जोशीला भाषण दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, और उनके नेतृत्व में भारत की काया पलट गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर धार की धरती से विकास की नई गाथा लिखी। उन्होंने पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने सच साबित किया है कि मोदी है तो मुमकिन है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, निमाड़ और मालवा अंचल में पीएम मित्रा पार्क के जरिए बड़ा मार्केट तैयार हो रहा है। यहां कपास से धागा, धागे से कपड़ा और कपड़े से निर्यात के लिए विश्व बाजार खुलने वाला है।
सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर भारत की नई पहचान बनाई है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में देश का सबसे ऊंचा पुल और मिजोरम तक ट्रेन की पहुंच…ये सब मोदी सरकार की उपलब्धियां हैं, जिस पर दुनिया भी हैरान है, तो धार की धरती से पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक ओर विकास की नई नींव रखी गई,तो वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उनके नेतृत्व को भारत की बदलती तस्वीर का श्रेय दिया।