MP: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद कांग्रेस की पोस्टर पॉलिटिक्स, सियासत गर्मायी

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच मध्यप्रदेश में सियासत गर्म है। सीजफायर के बाद सरकार पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने सीधे हमला न बोलकर पोस्टर के माध्यम से सरकार को आईना दिखाया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर लिखा इंदिरा गांधी होना आसान नहीं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, कहा है 56 इंच का सीना , आज पूरा देश इंदिरा गाँधी को याद कर रहा है। पाकिस्तान में घुसकर करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह समझौता हुआ है कि अब दोनों देश जमीन, हवा और समंदर में किसी भी तरह की फायरिंग या सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे। लेकिन भारत का आरोप है कि पाकिस्तान ने इस समझौते के कुछ ही घंटों बाद सीजफायर तोड़ दिया। इसी के बाद इंदिरा गांधी को याद करते हुए पोस्टर सामने आए, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है।