MP में एक्टिव हुआ सिस्टम, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

राजधानी भोपाल समेत अलग-अलग जिलों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून का एक्टिव सिस्टम बन चुका है, जहां यह सिस्टम शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश कराएगा।
मौसम वैज्ञानिकों ने फिलहाल भोपाल और जबलपुर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है, जहां मानसून का सिस्टम एक्टिव होने के चलते 5 अगस्त तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश में मानसून अपना दम दिखा रहा है, जहां लगातार मानसून की एक्टिविटी के चलते भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार थमी हुई है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के माने तो अब जल्द ही मानसून रफ्तार पकड़ेगा, और आने वाले ही 3 से 4 दिनों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मानसून की एक्टिविटी नजर आएगी, जहां मानसून का सिस्टम एक्टिव हो जाने के चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से भोपाल और इंदौर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है।