Indore: सांसद शंकर लालवानी ने संसद में बुलंद की इंदौर की आवाज, जल्द मिलेगी रेल सौगात
सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में इंदौर की आवाज बुलंद करते हुए इंदौर शहर से कई महत्वपूर्ण ट्रेन चलाने की मांग की साथ ही हेरिटेज तीन को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की जिसे रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी है।
देश में सबसे अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा सत्र के दौरान पूरी दमदारी के साथ इंदौर की आवाज बुलंद की। सांसद लालवानी ने बजट पर मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि, पूरे देश का विकास हो रहा है।
इसके साथ ही लालवानी ने रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए इंदौर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया और कई मांगों को रखा। सांसद शकर लालवानी ने राऊ, मांगल्या, राजेंद्र नगर,चंद्रवतीगंज स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल कर विकसित करने का मुद्दा उठाया। गौतमपुरा स्टेशन पर रेल के स्टॉपेज दिए जाने की मांग की। साथ ही साथ महाराष्ट्र के बैठ बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए इंदौर-मनमाड रेल लाइन की मांग की है।
इतना ही नहीं लालवानी ने सदन में इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो वंदे भारत चलाने की मांग की, इंदौर-पीथमपुर गतिशक्ति कार्गो का निर्माण और इंदौर कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को सप्ताह के तीन दिन चलाने की मांग रखी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हेरिटेज ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलाने की मंजूरी दे दी है।