एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: MLA मुकेश टंडन का एक्शन अंदाज, स्कूल और हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण
विदिशा विधायक मुकेश टंडन आजकल एक्शन मोड पर दिख रहे हैं, जिसके अंतर्गत वह अचानक गुलाबगंज पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय स्कूल एवं थाने में औचक निरीक्षण किया।
विधायक मुकेश टंडन के साथ दौरे पर ग्यारसपुर एसडीएम मनोज उपाध्याय, जनपद सीईओ जितेंद्र जैन एवं तहसीलदार ने भी साथ मिलकर निरीक्षण किया। विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने कहा की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी में परेशानी हो रही, नया भवन जल्दी बनने एवं ओपीडी सही चले एवं स्टॉफ का आम जनता के लिए व्यवहार सही रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विदिशा विधायक मुकेश टंडन आजकल एक्शन मोड पर दिख रहे हैं, जिसके अंतर्गत वह अचानक गुलाबगंज पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय स्कूल एवं थाने में औचक निरीक्षण किया।