Indore: प्रयागराज कुंभ में भगदड़ पर शुरू हुई सियासत, राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर लाल हुई MLA उषा ठाकुर

पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर बड़ा निशाना साधा है। उषा ठाकुर ने कहा कि राहुल गाँधी और अखिलेश को प्रयागराज कुम्भ पर बोलने का अधिकार नहीं है, क्योकि उनका सनातन धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं है।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस घटना पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, जिसे लेकर अब प्पुर्व मंत्री उषा ठाकुर गुस्से से लाल हो गई।
उषा ठाकुर ने कहा कि राहुल गाँधी और अखिलेश यादव कुंभ पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
उषा ठाकुर ने कहा कि, जिन लोगों का सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है, उन्हें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने महाकुंभ को विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन बताते हुए लोगों से आत्मिक अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उनका कहना था कि इस प्रकार की दुर्घटनाएं तभी होती हैं जब लोग भावुक होकर अनुशासन को भूल जाते हैं।
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि कुंभ और सिंहस्थ जैसे धार्मिक आयोजनों में पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बार प्रशासन ने व्यवस्था को बहुत अच्छे से संभाला था। हालांकि, धार्मिक आयोजनों में भारी संख्या में लोग एकत्र होते हैं, जिससे कभी-कभी भगदड़ जैसी घटनाएं घटित हो जाती हैं।