Indore: खराब चाय की दुकान पर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चुस्की लेकर बोले- वाह क्या स्वाद है!

खानपान के लिए देशभर में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक ऐसी जगह भी है, जहां खराब चाय मिलती है, यानी इस दुकान का नाम ही खराब चाय रखा गया है। सुनने में यह बेहद अजीब लगता है, लेकिन यह सही है, इतना ही नहीं, इस दुकान पर चाय पीने आम से लेकर खास लोग पहुंचते हैं।
खराब चाय का स्वाद लेने देर रात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खराब चाय की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने खराब चाय की दुकान पर खराब चाय की चुस्की ली। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भी नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खराब चाय की चुस्की लेने के बाद खराब चाय की जमकर तारीफ भी की है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, मैं वैसे चाय बहुत कम पीता हूं, पर इधर से निकलता हूं तो यहां खराब चाय पीने आ ही जाता हूं। खराब चाय कितनी अच्छी होती है। यह समझने की बात है इंदौर में, नाम है खराब चाय, पर यह सर्वश्रेष्ठ चाय है।
खानपान के लिए इंदौर देश और दुनिया में काफी प्रसिद्ध है, जहां खान-पान के अलग-अलग व्यंजन मिलते हैं। वहीं इंदौर में छप्पन दुकान और सराफा जैसे बाजार भी हैं, जहां सुबह से लेकर रात तक बड़ी संख्या में लोग खानपान के स्वादिष्ट व्यंजन चखने पहुंचते हैं।