Indore: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का विरोध, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर आक्रोश देखने मिल रहा है, जहां एक बार फिर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
बजरंग दल कार्यकर्ता राजेश बिंजवे ने बताया कि, धार्मिक यात्राओं में नशा कर हुड़दंग मचाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या भी नशा करके प्रभातफेरी में पहुंचे कुछ लोगों ने कर दी है. हम आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हैं, साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा भी दिया जाए.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर आक्रोश देखने मिल रहा है, जहां एक बार फिर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.