Indore: गरबा में देना चाहिए गौ मूत्र का प्रसाद, BJP जिलाध्यक्ष ने कही ये बात

इंदौर से BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा में आने वाले लोगों को गोमूत्र का प्रसाद देने की बात कही है, जिस पर अब सियासत रफ्तार पकड़ रही है।
BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि, गरबा माता की आराधना का पर्व है, ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें सम्मिलित होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन-बेटियां करती हैं। समय-समय पर इसमें बहुत सारी चर्चाएं आती है। कुछ लोग ऐसे सम्मिलित हो जाते हैं, जिनको लेकर चर्चाएं होती है। मेरा ऐसा मानना है, और सभी से आह्वान करना चाहता हूं, हम पंडाल में प्रसाद वितरण करते हैं, गौ माता हमारी जो माता है, गोमूत्र हम लोग पीते हैं, प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए।
मध्य प्रदेश में गरबा पांडाल में एंट्री को लेकर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं, जहां इससे पहले पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बयान भी सामने आ चुका है, तो वहीं अब इंदौर से BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए गरबा पंडाल में गोमूत्र का प्रसाद वितरित करने की बात कही है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ देशभर में नवरात्रि महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा, जहां इसके लिए तैयारी का सिलसिला जारी है, तो वहीं गरबा की प्रेक्टिस भी अलग-अलग स्थान पर हो रही है।